Kurukshetra News: उपायुक्त ने आईएएस बनने के अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ किया साझा
कुरुक्षेत्र। पांचवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के साथ सोमवार को उपायुक्त नेहा सिंह ने सीधा संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संघर्ष कर आईएएस बनने के अनुभवों को साझा किया। अपने मन की बात कर विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस वार्तालाप से विद्यार्थियों के चेहरों पर उत्साह, जोश, लग्न और भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित करने की चमक नजर आई।उपायुक्त नेहा सिंह ने लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ मन की बात को साझा किया। यहां पर सबसे पहले विद्यार्थियों का परिचय जाना और अपना परिचय भी दिया। उन्होंने करीब 10 मिनट विद्यार्थियों के साथ अपने आईएएस बनने के अनुभवों के साथ-साथ विद्यार्थियों के मन की बात को टटोलने का काम किया। उपायुक्त ने कहा कि अनुशासन की सीढ़ी पर चढ़कर कोई भी विद्यार्थी अपने हर लक्ष्य को हासिल कर सकता है, अगर इस सीढ़ी पर चढ़ते हुए कहीं भी अनुशासन में कमी रही तो लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल हो जाएगा।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों और गुरुजनों का मान-सम्मान करना चाहिए तथा स्कूल में पूरी गंभीरता के साथ अपना अध्यापन कार्य करना चाहिए। मोबाइल, इंटरनेट जैसी सोशल साइट का प्रयोग कम से कम करना चाहिए। आज अधिकतर विद्यार्थी सोशल साइट पर अपना ज्यादातर समय व्यतीत कर रहे हैं। यह उनके भविष्य के लिए ठीक नहीं है। सोशल साइट का सदुपयोग करना चाहिए। बॉक्सविद्यार्थियों को सफलता के दिए मंत्र उपायुक्त नेहा सिंह ने परीक्षाओं के दिनों में विद्यार्थियों को खूब मेहनत और लग्न से तैयारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस तैयारी के लिए विद्यार्थियों को अपना 100 फीसदी ध्यान केवल परीक्षा की तैयारी में लाना चाहिए, जो विद्यार्थी पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देगा वह निश्चित ही अच्छे अंक हासिल करेगा। प्रत्येक विद्यार्थी के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मुकाम हासिल करना सहज नहीं रहता, इसलिए विद्यार्थी को खेलों, अभिनय, कला और अन्य क्षेत्रों में भी मुकाम हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। इन क्षेत्रों में भी विद्यार्थी देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को अपने जीवन में निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के अथक प्रयास करने होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 02:48 IST
Kurukshetra News: उपायुक्त ने आईएएस बनने के अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ किया साझा #DeputyCommissionerSharedHisExperiencesOfBecomingAnIASWithTheStudents #SubahSamachar