Kurukshetra News: उपायुक्त ने संभाली स्वच्छता की कमान, मॉर्निंग वॉक कर लिया शहर का जायजा
कुरुक्षेत्र। जिले को स्वच्छता की राष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर लाने के लिए उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। रविवार सुबह उपायुक्त ने बिना किसी पूर्व सूचना के मॉर्निंग वॉक पर निकलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों की स्वच्छता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लघु सचिवालय, कोर्ट परिसर, नए लघु सचिवालय, सर्किट हाउस, ब्रह्मसरोवर और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जहां-जहां कचरे के ढेर नजर आए, वहां उपायुक्त ने खुद फोटो खींची और नगर परिषद के अधिकारियों को भेजकर तत्काल सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब शहर की स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने एसडीएम, डीएमसी, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी और नगरपालिकाओं के सचिवों को निर्देश दिए कि वे भी रोजाना सुबह छह से आठ बजे तक अपने-अपने क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर स्वच्छता की स्थिति का आकलन करें।इस दौरान ऐसे स्थानों की सूची तैयार की जाएगी जहां लोग कचरा डालकर अस्थायी डंपिंग स्थल बना रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और सफाई कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाने की योजना बनाई जाएगी। उपायुक्त ने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने को भी कहा, ताकि स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी को बढ़ावा मिल सके और शहर के लोग इस मुहिम से जुड़ें। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर कुरुक्षेत्र को देश की स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष पर लाने का संकल्प पूरा करेंगे।बॉक्सब्रह्मसरोवर डंपिंग साइट का निरीक्षणस्वच्छता अभियान के हिस्से के रूप में उपायुक्त ने सुबह-सुबह ब्रह्मसरोवर के पास बनाए गए डंपिंग स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की गंदगी पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देश दिया कि नए डंपिंग स्थल को जल्द से जल्द चिन्हित कर वहां व्यवस्थित कचरा प्रबंधन प्रणाली लागू की जाए। स्वच्छता प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को जीपीएस कैमरा एप और स्वच्छता एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान ली गई तस्वीरें इन एप्स पर अपलोड की जाएंगी ताकि नगर निकाय के अधिकारी तुरंत कार्रवाई कर सकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 06:06 IST
Kurukshetra News: उपायुक्त ने संभाली स्वच्छता की कमान, मॉर्निंग वॉक कर लिया शहर का जायजा #DeputyCommissionerTookChargeOfCleanliness #TookAMorningWalkAndInspectedTheCity #SubahSamachar