Una News: अंब विद्यालय में उपनिदेशक ने किया निरीक्षण, विद्यार्थियों से संवाद

संवाद न्यूज एजेंसीअंब(ऊना)। पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंब में उप निदेशक गुणवत्ता नीलम कुमारी ने वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षण-अधिगम, सह-शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों का अवलोकन किया, विभिन्न कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से उनके ज्ञान का स्तर भी जांचा। निरीक्षण दल ने ईएलसी क्लब, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड व आपदा प्रबंधन जैसे विभागों की गतिविधियों की भी समीक्षा की। निरीक्षण के उपरांत उप निदेशक ने विद्यालय की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया और सुंदर, स्वच्छ एवं हरित परिसर की विशेष प्रशंसा की। प्रधानाचार्य विनोद बनियाल ने उनका स्वागत किया और विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य अधिकारी जोगिंद्र पाल, प्राचार्य राजकुमार शर्मा, प्राचार्य कुलदीप शर्मा, विषय विशेषज्ञ चंचल कुमार और राकेश कौंडल भी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 16:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: अंब विद्यालय में उपनिदेशक ने किया निरीक्षण, विद्यार्थियों से संवाद #DeputyDirectorInspectedAmbVidyalaya #InteractedWithStudents #SubahSamachar