'30 दिन में हो चुनाव': ग्रेनो वेस्ट की एक सोसायटी के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार का आदेश, स्थानीय लोग कर रहे विरोध

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज एक सोसाइटी में एओए चुनाव कराने का निर्देश डिप्टी रजिस्टार ने जारी किया है। एओए चुनाव होने की उम्मीद ने निवासियों को समस्याओं के हल होने की राह जगा दी है। एओए चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है। वहीं, कुछ लोगों द्वारा इस चुनाव का समर्थन नहीं कर रहे हैं। सोसाइटी के निवासी बेहतर मेंटेनेंस नहीं होने पर लंबे समय से चुनाव कराने की मांग कर रहे थे। निवासियों का कहना है कि जब सोसाइटी में एओए होगी तो बेहतर तरीके से समस्याओं के समाधान खोजे जा सकेंगे। बता दें कि इको विलेज वन सोसाइटी में करीब 6500 परिवार रहते हैं। सोसाइटी में सभी लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिसको देखते हुए कई बार डिप्टी रजिस्ट्रार से चुनाव करने की मांग की गई है। वहीं, अब डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा 30 दिनों के अंदर सोसाइटी में एओए का चुनाव करने का आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन चुनाव करने के लिए दो पक्ष बने हैं। कुछ लोग सोसाइटी में चुनाव कराने पर सहमति जता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसका विरोध जाता रहे हैं। सोसाइटी निवासी संजय शर्मा ने बताया कि परिसर में अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के गठन से कई सुधार आएंगे, लेकिन उससे पहले सभी लोगों को चुनाव सूची में शामिल कर समान अधिकार दिया जाना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अभी सोसाइटी में निर्माण कार्य अधूरे, रजिस्ट्री नहीं हुई है, जिसके कारण अभी एओए का गठन किया जाना गलत होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'30 दिन में हो चुनाव': ग्रेनो वेस्ट की एक सोसायटी के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार का आदेश, स्थानीय लोग कर रहे विरोध #CityStates #Noida #NoidaNews #Election #AoaElection #DelhiNcrNews #SubahSamachar