बेपटरी हुई मालगाड़ी: 60 से अधिक ट्रेनें फंसीं, रात 01:55 बजे शुरू हुआ आवागमन
पनकी यार्ड में मंगलवार को मालगाड़ी बेपटरी होने पर दिल्ली रूट की करीब 60 से अधिक ट्रेनें साढ़े तीन घंटे तक विभिन्न स्टेशनों पर फंसीं रहीं। रात 01:55 बजे अप व डाउन लाइनों पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। इस दौरान तीसरी व चौथी लाइन दुरुस्त होने पर कुछ को काॅशन देकर निकाला गया। मामले की जांच के लिए रेलवे के पांच विभागों के अधिकारियों के नेतृत्व में कमेटी गठित की है। पनकी धाम स्टेशन से गेट नंबर-84 के बीच मंगलवार रात मालगाड़ी के एक कोच के पहिए पटरी से उतर गए थे। हादसा करीब साढ़े दस बजे हुआ था। इसके बाद दिल्ली रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया था। श्रमशक्ति, पटना राजधानी, गरीबरथ, पुरुषोत्तम, मगध, महाबोधि, श्रम शक्ति, पूर्वा, वैशाली, प्रयागराज एक्सप्रेस, गोरखधाम सहित करीब 60 से अधिक ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों और आउटर पर खड़ी कराई गई थी। राहत कार्य शुरू होने के बाद रात करीब 11:15 बजे तीसरी लाइन और पांच मिनट बाद 11:20 बजे चौथी लाइन दुरुस्त कर कुछ ट्रेनों का आवागमन शुरू कराया गया। अप और डाउन लाइन पर रात 01:55 बजे संचालन सुचारू हो पाया। हादसे के बाद रातभर मरम्मत कार्य चलता रहा। मालगाड़ी से दुर्घटनाग्रस्त कोच को अलग कर किनारे किया गया। बुधवार सुबह भी अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे। कैंची प्वाइंट बदला गया मंगलवार रात मालगाड़ी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में माल उतारने के बाद वापस पनकी यार्ड जा रही थी। यार्ड में मालगाड़ी ने जैसे ही नार्थ से साउथ लाइन पर प्रवेश किया, ट्रैक चेंज पाॅइंट पर एक कोच के दो पहिए बेपटरी हो गए। रात में इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने कैंची पाॅइंट के साथ उसके कुछ पार्ट्स भी बदले। उसके बाद अप व डाउन लाइन से ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया। 15 से 20 स्लीपर हुए क्षतिग्रस्त हादसा इतना भयंकर था कि मालगाड़ी के पहिए की वजह से पटरी पर लगे सीमेंट के करीब 15 से 20 स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए थे। नट बोल्ट पटरी से दूर तक बिखरे पड़े थे। रेलवे कर्मचारियों ने इन्हें एकत्र किया। सवारी गाड़ी होती तो भारी हानि हो सकती थी। सात दिन में कमेटी देगी रिपोर्ट मामले की जांच के लिए पांच विभागों के अधिकारियों की कमेटी गठित की गई है। इसमें कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डिप्टी सीटीएम, सीनियर डीएसओ, सीनियर डीएमई ओएनएफ, सीनियर डीईएन-5, सीनियर डीएसपीई अधिकारी हैं। कमेटी के सदस्यों ने क्षतिग्रस्त कोच की जांच की है। यह कमेटी सात दिन में रिपोर्ट देगी जिसके बाद ही हादसे का कारण पता चल सकेगा। - शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर-मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:21 IST
बेपटरी हुई मालगाड़ी: 60 से अधिक ट्रेनें फंसीं, रात 01:55 बजे शुरू हुआ आवागमन #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #GoodsTrainDetails #SubahSamachar