Shahjahanpur News: धर्म-कर्म
फोटो:7श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह और रासलीला का वर्णनरोजा। रेती के बाबा मनोकरण नाथ मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार को कथाव्यास पंडित राहुल कृष्ण दीक्षित ने श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह की कथा सुनाने के बाद भगवान की रासलीला का वर्णन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि विदर्भ की राजकुमारी रुक्मिणी बाल्यकाल से ही भगवान श्रीकृष्ण से प्रेम करने के कारण उन्हें अपना पति मान चुकीं थीं। उनके भाई रुक्मी ने रुक्मिणी का विवाह शिशुपाल से तय कर दिया था, जो कि भगवान श्रीकृष्ण का शत्रु था। श्रीकृष्ण विदर्भ पहुंचे और विवाह के मंडप से रुक्मिणी का हरण कर लिया। रुक्मिणी के भाई रुक्मी ने उनका पीछा किया। बाद में दोनों के बीच युद्ध भी हुआ, लेकिन श्रीकृष्ण युद्ध में विजयी हुए और रुक्मिणी को द्वारका ले जाकर उनसे विधिवत विवाह किया। कथा व्यास ने रासलीला का वर्णन करते हुए कहा कि राधा और गोपियों के भगवान के प्रति निष्काम प्रेम और भक्तिभाव ने रासलीला के रूप में ख्याति पाई। कथा श्रवण में विमला मिश्रा, रानी शुक्ला, राकेश मिश्रा, नीरज मिश्रा, अनिल अवस्थी आदि श्रद्धालु शामिल रहे। संवाद--फोटो: 10दीपदान कर पूर्वजों को नमन कियाशाहजहांपुर। विसरात स्थित हनुमत धाम पर श्री सुंदरकांड पाठ समिति की ओर से 16वां दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें समिति के सदस्यों ने खन्नौत नदी में एक-एक दीप प्रवाहित कर अपने पूर्वजों को याद करते हुए नमन किया। दीपदान करने वालों में संरक्षक राजेंद्र कुमार गुप्ता, मनोज शर्मा, हरिओम गप्ता, अखिल टंडन, राजेश्वर गुप्ता सहित कई लोग शामिल रहे। संवाद--श्रीमद्भागवत कथा को मिला विश्रामनिगोही। रामलीला मैदान पर श्रीराम सेवा समिति की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार को कथावाचक पंडित कौशल जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण-सत्यभामा के विवाह का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। इसके साथ ही कथा का विश्राम हो गया। कथा श्रवण में समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, सर्वेश सोनी, इंद्रेश सिंह, विपिन सिंह, राजकुमार सोनी, प्रदीप सिंह आदि शामिल रहे। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को कथा स्थल पर हवन और सुंदरकांड के पाठ के बाद दोपहर 12 बजे से श्रद्धालुओं के लिए भंडारा होगा। संवाद विसरात स्थित हनुमत धाम घाट पर दीपदान करते श्री सुंदरकांड पाठ समिति के पदाधिकारी। स्रोत: स्वयं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 17:11 IST
Shahjahanpur News: धर्म-कर्म #DescriptionOfSriKrishna-RukminiMarriageAndRaasLeela #SubahSamachar