UP: दहेज के लिए नीच हरकत...मायके वालों ने लगाई सीएम योगी से गुहार, पुलिस पर गंभीर आरोप
पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। मामला लोहामंडी क्षेत्र का है। पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लिया। मंटोला थाना क्षेत्र के ढोलीखार निवासी सुहैफ की बहन आयशा का निकाह तेलीपाड़ा के वकीलउद्दीन के साथ हुआ था। सुहैफ का आरोप है कि निकाह के बाद से बहन का पति कारोबार के लिए 10 लाख रुपये की मांग करने लगा। 30 अगस्त की शाम बहन को जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। बच्चों ने पिता को पकड़ कर बहन की जान बचाई। इस घटना का वीडियो बनाकर उनके पास भेज दिया। वह अपने भाई खालिद, अरशद अजीज और सुहैल के साथ बहन की ससुराल पहुंचे। यहां पर वकीलउद्दीन और उसके बड़े भाई हाजी फरीद, सोनू, युनूस, जीशान, शरीफ, शकील व अन्य ने लाठी -डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। लोहामंडी थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनके भाई अरशद अजीज को बैठा लिया और शांतिभंग में चालान कर दिया। उन्होंने एक्स पर हमले का वीडियो पोस्ट कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 18, 2025, 09:10 IST
UP: दहेज के लिए नीच हरकत...मायके वालों ने लगाई सीएम योगी से गुहार, पुलिस पर गंभीर आरोप #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar