गोरखपुर एम्स: अयोग्य होने के बाद भी 18 महीने तक XEN का वेतनमान लेते रहा रिजू रोहित, अब होगी वसूली
एम्स में अयोग्य की पुष्टि होने पर हटाए गए रिजू रोहित ने 18 महीने तक एक्सईएन का वेतनमान लिया था। अब पद से हटाए जाने के बाद अतिरिक्त वेतनमान भी वसूला जाएगा। एम्स प्रबंधन ने इसकी जानकारी भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय अब रिजू रोहित श्रीवास्तव के मूल विभाग से ज्यादा दी गई सैलरी की वसूली करेगा। उम्मीद है अगले सप्ताह तक इस सम्बन्ध में पत्राचार भी कर दिया जायेगा। एम्स में मीडिया प्रभारी डॉ. आराधना सिंह ने बताया कि रिजू रोहित श्रीवास्तव एम्स से रिलीव हो चुके हैं। बाकी काम स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा। कार्यकारी अभियंता इलेक्ट्रिकल रिजू रोहित सीपीडब्लूडी विभाग से प्रतिनियुक्ति पर मई 2024 में एम्स में आए थे। उनकी योग्यता के खिलाफ पिछले वर्ष नवंबर में शिकायत की गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 08:48 IST
गोरखपुर एम्स: अयोग्य होने के बाद भी 18 महीने तक XEN का वेतनमान लेते रहा रिजू रोहित, अब होगी वसूली #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurAiimsRijuRohitNews #GorakhpurRijuRohit #GorakhpurUpdateNews #GorakhpurAiims #GorakhpurHindiNews #SubahSamachar
