Shadashtak Yog: षडाष्टक योग के बाद भी इन राशियों का भाग्य रहेगा बुलंद, 20 सितंबर से होगी पैसों की बारिश

Shadashtak yog 2025: शनि और मंगल दोनों ही ग्रह ज्योतिष में अत्यंत शक्तिशाली माने जाते हैं। शनि, जिन्हें न्याय का देवता कहा जाता है, जीवन में अनुशासन, कर्म और कठिनाईयों के लिए जिम्मेदार होता है, वहीं मंगल अग्नि तत्व वाला ग्रह है जो ऊर्जा, साहस और पराक्रम का प्रतीक है। वर्तमान में शनि मीन राशि में वक्री स्थिति में है और नवंबर तक इसी स्थिति में रहेगा। इसी बीच मंगल तुला राशि में प्रवेश करेगा, जिससे शनि और मंगल के बीच एक विशेष ग्रह योग बनने वाला है। Tripindi Shradh:क्या होता है त्रिपिंडी श्राद्ध जानें कब, कैसे और किन्हें कराना चाहिए ये श्राद्ध 20 सितंबर से यह योग षडाष्टक नाम से जाना जाएगा, जो ज्योतिष में एक विशेष योग माना जाता है। हालांकि सामान्यतः यह योग अशुभ माना जाता है, लेकिन इस बार बनने वाला षडाष्टक योग तीन राशियों के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा। इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर महसूस किया जाएगा, जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव और नई चुनौतियां लेकर आएगा। आइए, जानते हैं इस योग के पीछे की खास बातें और किन राशियों को मिलेगा इसका लाभ। Pitru Paksha 2025:पितृपक्ष में इन नियमों का अवश्य करें पालन, पितरों की बरसेगी कृपा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 10:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shadashtak Yog: षडाष्टक योग के बाद भी इन राशियों का भाग्य रहेगा बुलंद, 20 सितंबर से होगी पैसों की बारिश #Predictions #National #ShaniMangal #ShadashtakYog #ShadashtakYog2025 #MangalGochar2025 #MarsTransitInLibra2025 #Astrology #SubahSamachar