नियमों की अनदेखी: वाराणसी में प्रतिबंध के बाद भी कई जगहों पर बिका मीट, मुर्गा और मछली

नगर निगम की ओर से प्रतिबंध के बाद भी शहर में कई जगहों पर मीट, मुर्गा और मछली की दुकानें खुल रही हैं। मंगलवार को साधु टीएल वासवानी की जयंती पर प्रतिबंध का आदेश एक दिन पहले जारी किया गया था। पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल की ओर से जारी आदेश में कहा कि वाराणसी निगम सीमा में पशु वध पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। समस्त मीट/मुर्गा/मछली की दुकानें बंद रहेंगी। बावजूद कई जगहों पर मांस की बिक्री हुई। सिगरा से सिद्धगिरीबाग जाने वाले मार्ग पर मुर्गा, मीट और मछली की दुकानें खुली रहीं। लहरतारा आरओबी के नीचे, ककरमत्ता, सुंदरपुर, रेवड़ी तालाब, मदनपुरा, दालमंडी, नई सड़क, अर्दली बाजार में मांस बिके। कुछ जगहों पर हरा पर्दा लगा था। कुछ दुकानें मुख्य मार्ग पर बंद थीं, लेकिन अंदर गली में बिक्री जारी थी। नगर निगम का फोकस रहता है कि खुले में मांस की बिक्री न हो। लगातार अभियान भी चलाया जाता है। बावजूद ठोस नीति न होने से मांस कारोबारी फायदा उठाते हैं। न केवल कच्चा बल्कि पका कर बेचने वाली दुकानें भी खुली रहीं। जिन पर कोई अंकुश नहीं रहा। पशु कल्याण अधिकारी ने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 00:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नियमों की अनदेखी: वाराणसी में प्रतिबंध के बाद भी कई जगहों पर बिका मीट, मुर्गा और मछली #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #UpNews #PoliceFir #SubahSamachar