'मंदिर का विनाश और येरूसलम, ईसा कथन': चर्च पर लिखे इन शब्दों से मचा बवाल, सनातन धर्म के विरुद्ध साजिश का आरोप

सनातन भारतीय धर्म संस्कृति के मानक बिन्दु मंदिरका अपमान करने के मामले में महासचिव राजन गुप्ता में अपने समर्थकों के साथ कैंटथाने में तहरीर दी जिसमें उन्होंने चर्च की दीवारों पर लिखे स्लोगन पर आपत्ति जताते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की। सेंट मैरी कैथेड्रल चर्च, पटेल नगर कैंटोनमेंटमें स्थित है। सेंट मैरी चर्च के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश करने पर चर्च के चारों तरफ बाहर की दीवारों पर विभिन्न प्रकार के शिलापट्ट लगाये गये हैं। चर्च के दाहिने तरफ के दीवार पर स्थापित शिलापट्ट पर अंकित, मंदिरका विनाश और येरूसलम, ईसा कथन सबसे बड़ा प्रमाण आदि लिखा गया है। चर्च के पश्चिम दीवार पर स्थापित शिलापट्ट पर मंदिरका शुद्धिकरण अन्य शिलापट्टों पर भी सुनियोजित षड़यंत्रके तहत विषय-वस्तु अंकित हैं। काशी प्रांत ईसाई के बिशप यूजीन जोसेफ नेतृत्व में सुनियोजित षड़यंत्र के तहत सनातन धर्म के विरुद्ध एक पूरी सुनियोजित साजिश मंदिर के विनाश हेतु रची जा रही है। जॉन डॉल्बी लोबो सहायक पादरी सेंटमेरी चर्च कैंटोनमेंटयूजीन जोसेफ के नेतृत्व में सनातन संस्कृति विरोधी भारतीय धर्म संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। बहुसंख्यक भारतीय जनमानस की धार्मिक आस्था अपमानित हो रही है। कैंटप्रभारी प्रभुकान्त ने उनके तहरीर को जांच के लिए भेज दिया है तदोपरांत आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 14:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'मंदिर का विनाश और येरूसलम, ईसा कथन': चर्च पर लिखे इन शब्दों से मचा बवाल, सनातन धर्म के विरुद्ध साजिश का आरोप #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #SaintMary'sCathedral #VaranasiNewsTodayInHindi #VaranasiChurch #SubahSamachar