Ambala News: सीटों का नहीं दिया ब्योरा, 84 स्कूलों को नोटिस
अंबाला सिटी। आरटीई नियम में 25 फीसदी सीट की संख्या नहीं बताने वाले निजी स्कूलों को जिला मौलिक शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं।विभाग की ओर से जिले में ऐसे 84 मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है, जिन्होंने आर्थिक रूप से पिछड़े और अलाभप्रद समूहों के बच्चों के लिए आरटीई एक्ट के अंतर्गत निशुल्क शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग के पोर्टल पर तय समय सीमा तक खाली सीटों का ब्यौरा नहीं दिया है।इस बाबत जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से न केवल इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं, बल्कि जिले के सभी छह खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश भी दिए हैं कि उनके अधीन ऐसे सभी स्कूलों को यह नोटिस न केवल उनकी पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेजे जाएं बल्कि संदेशवाहक के जरिए उनको दस्ती भी रिसीव कराएं। यही नहीं सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आगामी सोमवार को यह प्रमाण पत्र भी देना होगा कि उनके ओर से खंड के ऐसे सभी स्कूल मुखिया को नोटिस दिए हैं।जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े और अलाभप्रद समूहों के बच्चों के लिए आरटीई एक्ट के अंतर्गत निशुल्क शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग के पोर्टल पर खाली सीटों का ब्योरा देने के लिए कई बार तिथि बढ़ाई गई, लेकिन जिले के 84 विद्यालयों ने विभाग के इस कार्य में कोई रुचि नहीं दिखाई।उन्होंने कहा कि जिले के 33 अमान्यता प्राप्त और 84 मान्यता प्राप्त विद्यालयों को विभाग के एमआईएस पोर्टल पर पहले ही लॉक कर दिया गया है। इससे यह विद्यालय अब न तो किसी भी बच्चे का पंजीकरण और न ही दाखिला कर पाएंगे।इन स्कूलों को जारी किए नोटिसए वन एजुकेशन स्कूल जग्गी गार्डन अंबाला, अकाल अकादमी होली बराड़ा, अकाल अकादमी गांव माजरी, ऐंजल्स पब्लिक स्कूल बराड़ा, अर्जुन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर्य गर्ल्स हाई स्कूल अंबाला छावनी, आसा राम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल कुलदीप नगर छावनी, आत्मा नंद जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल शहर, बाली मॉडल स्कूल नारायणगढ़, भारतीय विद्या मंदिर, बराम जनता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सिसिल कान्वेंट स्कूल, चमन वाटिका पब्लिक स्कूल, कान्वेंट ऑफ जीसस और मैरी, कान्वेंट ऑफ सेक्रेड हॉर्ट, डीडी मिडल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल नारायणगढ़, दशमेश मिडल स्कूल, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला छावनी शामिल हैं।इसी तरह डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी रोड छावनी, दयानंद आर्य पुत्री पाठशाला, दिल्ली पब्लिक स्कूल, देव गुरुकुल, देव समाज गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल शहर, ई-मैक्स इंटरनेशनल स्कूल, जीबीएस पब्लिक स्कूल साढाैरा, शाहबाद रोड बराड़ा, गीता मिडल स्कूल, जीनियस मॉडल पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप स्कूल नारायणगढ़, गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरु नानक प्राइमरी स्कूल, गुरु नानक पब्लिक, हनुमान मिडल स्कूल, हरगोलाल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल छावनी, होली ोजंल मोनटेसोरी स्कूल, होली हार्ट मिडल स्कूल, जय राम दास आर्य गल्स हाई स्कूल अंबाला सिटी, जनता आदर्श विद्या मंदिर, जैस्पर स्कूल, केआरएमएसडी प्राइमरी स्कूल को नोटिस दिया गया है।इसके साथ ही कलावीर पब्लिक स्कूल, केपीएके महाविद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला सिटी, लक्ष्मी देवी आर्य गर्ल्स हाई स्कूल डंगडेहरी, एलएसएसडी मॉडल टाउन स्कूल शहर, एमएल प्राइमरी स्कूल धीन, महर्षि कत्यान वैदिक शिवालिक गुरुकुल विद्यापीठ अलियासपुर, महर्षि मारकंडा विद्या मंदिर, महर्षि मारकंडेश्वर पब्लिक स्कूल, एमएल आर्य गर्ल्स हाई स्कूल अंबाला छावनी, माउंटेन व्यू स्कूल भूरेवाला, एमआरएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शहजादपुर, एनडीएसडीआर हाई स्कूल सेगती, प्राइम स्टैपस इंटरनेशनल स्कूल अंबाला, पंजाब पैराडाइस, मिडल स्कूल, आरडी मॉडल स्कूल, रेड रोसिस हाई स्कूल, रूट्स पब्लिक स्कूल, रोटरी स्कूल फॉर डीफ, एसबीएस पब्लिक स्कूल, साईं एजंल्स अकादमी, साईं एजेंल्स अकादमी अधोया और सैनी पब्लिक प्राइमरी स्कूल शामिल हैं।सनातन धर्म ब्वॉय हाई स्कूल, सरस्वती हाई स्कूल, सरस्वती प्राइमरी स्कूल, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल साहा, एसडी हाई स्कूल तोपखाना छावनी, सरनीती इंटरनेशनल स्कूल तूलनवाली अंबाला, सेवा समिति गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल छावनी, शिवालिक कान्वेंट स्कूल, शिवालिक गुरुकुल अलियासपुर गांव, श्री गुरु तेग बहादुर मिडल स्कूल, स्नेह आंचल मॉडल स्कूल, सेंट पॉल हाई स्कूल, सनराइस पब्लिक स्कूल बिहटा, सन शाइन पब्लिक स्कूल अंबाला, स्वामी दयानंद सरस्वती स्कूल छपरा अंबाला, द लिटिल स्कॉलर स्कूल अंबाला, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, विवेकानंद प्राथमिक पाठशाला पर भी विभाग का शिकंजा कसा जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 03:02 IST
Ambala News: सीटों का नहीं दिया ब्योरा, 84 स्कूलों को नोटिस #DetailsOfSeatsNotGiven #NoticeTo84Schools #SubahSamachar