Traditional Satvik Thali: देव दीपावली के मौके पर तैयार करें ये खास सात्विक थाली

Dev Deepawali 2025 Special Traditional Satvik Thali:देव दीपावली का पावन पर्व भक्ति, रोशनी और स्वाद का अद्भुत संगम होता है। इस खास अवसर पर जब पूरा काशी दीपों से जगमगाता है, तब घरों में सात्विक भोजन की सुगंध भी वातावरण को पवित्र बना देती है। सात्विक थाली सिर्फ भोजन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव मानी जाती है जिसमें शरीर और मन दोनों को शुद्ध करने वाले व्यंजन शामिल होते हैं। इस थाली में प्याज-लहसुन रहित, हल्के मसालों से बने व्यंजन परोसे जाते हैं जो पाचन के लिए लाभकारी और स्वाद में लाजवाब होते हैं। अगर आप इस देव दीपावली पर सात्विक थाली तैयार करने का सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ पारंपरिक और पौष्टिक विकल्प लेकर आए हैं जो आपके घर के पर्व को और भी खास बना देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 10:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Traditional Satvik Thali: देव दीपावली के मौके पर तैयार करें ये खास सात्विक थाली #Food #National #DevDeepawali2025 #SubahSamachar