Lakhimpur Kheri: देव सेठ हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार, इसलिए ली थी जान

लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में मिश्राना पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सोमवार रात हुए अमोघ उर्फ देव सेठ हत्याकांड का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी अनमोल पुरी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयोग किया गया तमंचा व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। देव हत्याकांड में उनके पिता ने मुख्य आरोपी अनमोल पुरी और उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को सदर कोतवाली पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अनमोल पुरी उर्फ बाला निवासी ग्राम दरेरी थाना पढुआ, शांतनु अवस्थी निवासी मोहल्ला सरवती देवी कॉलोनी व उत्कर्ष सिंह निवासी ग्राम कैमीभूड़ थाना मितौली, हाल पता मोहल्ला शिवकॉलोनी थाना कोतवाली सदर को शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर मैदान से गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें-UP:होली से पहले जेल से रिहा हुए 103 साल के गुरदीप, बेटों की साजिश का हुए शिकार; भावुक कर देगी इनकी कहानी एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मुख्य अभियुक्त अनमोल पुरी उर्फ बाला की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर, दो कारतूस एवं एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां तीनों को जेल भेज दिया गया है। एसपी के मुताबिक पूर्व में हुई मारपीट व रंजिश के चलते आरोपियों ने देव सेठ की हत्या की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lakhimpur Kheri: देव सेठ हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार, इसलिए ली थी जान #CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #DevMurderCase #Police #Crime #SubahSamachar