Agra News: देवांश की 159 रनों की पारी से जीती ताज स्पोर्ट्स अकादमी

आगरा। क्रिकेट में अंडर-14 आयु वर्ग का रोमांचक मुकाबला रविवार को ताज स्पोर्ट्स अकादमी और राधा माधव अकादमी के बीच खेला गया। ताज स्पोर्ट्स अकादमी ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। राधा माधव ग्राउंड पर टॉस जीतकर राधा माधव अकादमी ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 3 विकेट पर 246 रन बनाए। शिवम यादव ने 124 रनों की उम्दा पारी खेली। गौतम ने एक और अक्षर ने 2 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ताज स्पोर्ट्स अकादमी ने आक्रामक शुरुआत की। देवांश ने नाबाद 159 रन बनाए। उनके साथ गौतम ने 26 रनों की उपयोगी पारी खेली। अकादमी ने 2 विकेट पर 248 रन बनाते हुए मुकाबला दो ओवर शेष रहते 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: देवांश की 159 रनों की पारी से जीती ताज स्पोर्ट्स अकादमी #Devansh's159-runKnockHelpedTajSportsAcademyToVictory #SubahSamachar