पंजाब में तबाही: बीबीएमबी चेयरमैन ने दी बड़ी नसीहत, कहा-बांध भरे रहें, यह रूढ़िवादी सोच बदलनी ही होगी

पंजाब में बाढ़ से तबाही के बीच भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी ने बड़ा बयान दिया है। त्रिपाठी ने कहा कि बांध हमेशा भरे रहें, राज्यों को यह रूढ़िवादी सोच बदलनी होगी। मानसून में अतिरिक्त पानी आने की वजह से बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़ना पड़ता है जिससे हालात काबू से बाहर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाखड़ा का जलस्तर काफी समय से 1400 फीट तक नहीं गया है। बोर्ड की तकनीकी कमेटी में भी यह बात सामने लाई गई थी। इस बार भीषण बारिश की वजह से काफी मात्रा में पानी बांधों में आया है जिससे पंजाब भीषण बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है। यह भी पढ़ें:Chandigarh:CTU और HRTC में फिर तनातनी ISBT-43 में काउंटर पर नहीं लगने दी हिमाचल की बस, जमकर बवाल, Video

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 09:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब में तबाही: बीबीएमबी चेयरमैन ने दी बड़ी नसीहत, कहा-बांध भरे रहें, यह रूढ़िवादी सोच बदलनी ही होगी #CityStates #Chandigarh-punjab #FloodInPunjab #Bbmb #WeatherToday #SubahSamachar