देवबंद में सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत, तीन बच्चों का था पिता

उत्तर प्रदेश के देवबंद मेंराज्जुपुर-गोपाली मार्ग पर बुधवार रात करीब 8:30 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा एक बैंक्वेट हॉल के समीप हुआ। हादसे में एक युव घायल हो गया लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो गई। उपचार के दौरान तोड़ा दम घायल युवक की पहचान बरला, जनपद मुजफ्फरनगर निवासी माजिद (32) के रूप में हुई। राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 09:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




देवबंद में सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत, तीन बच्चों का था पिता #CityStates #Saharanpur #DevbandAccident #RoadCollision #LaborerKilled #BikeCrash #RajjupurGopaliRoad #देवबंदहादसा #सड़कदुर्घटना #बाइकसवारमज़दूर #राज्जुपुरगोपालीमार्ग #कारटक्कर #SubahSamachar