जेजे कॉलोनियों का विकास प्राथमिकता : रविन्द्र इंद्राज
नई दिल्ली। समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने बृहस्पतिवार को बवाना विधानसभा के शाहबाद दौलतपुर डेयरी स्थित न्यू ए ब्लॉक में नालियों और सड़कों के पूर्ण हुए निर्माण कार्यों को स्थानीय लोगों को समर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि दिल्ली की सभी कॉलोनियों, विशेष रूप से विकास में पिछड़े व अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराया जाए। स्वच्छता, स्वास्थ्य और सम्मान हर नागरिक का अधिकार है। दिल्ली सरकार इसी सोच के साथ हर बस्ती में पक्की सड़कों, नालियों और साफ गलियों का निर्माण कर रही है। शाहबाद डेयरी क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्य इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी आवश्यकता है वहां बचे हुए निर्माण कार्यों की जल्द रूपरेखा तैयार की जाए और चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 21:11 IST
जेजे कॉलोनियों का विकास प्राथमिकता : रविन्द्र इंद्राज #DevelopmentPriorityOfJJColonies:RavindraIndraj #SubahSamachar