Chamba News: खड्ड में फंसा विकास, लकड़ी की पुली पर टिकीं ग्रामीणों की उम्मीदें

चुराह (चंबा)। विकास के बड़े-बड़े नारों के बीच चंबा जिला की ग्राम पंचायत बिहाली के छह गांव आज भी सड़क और पुल जैसी बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं। गांवों को जोड़ने वाली खड्ड पर न सरकार ने अब तक पुल बनवाया और न ही गांवों तक सड़क पहुंचाई। ऐसे में ग्रामीणों ने पेड़ों की गिरी हुई लकड़ियों और मिट्टी से एक अस्थायी जुगाड़ की पुली तैयार कर खड्ड को पार करने का रास्ता निकाला है। यह पुली किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं है और हर रोज ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इसका उपयोग कर रहे हैं। बिहाली, कोड़ोडी-1 और 2, चलोई, जानजोग और शांलान गांवों के करीब 1500 ग्रामीणों के लिए खड्ड को पार करने का यही एकमात्र जरिया है। इस अस्थायी पुली के किनारों पर कोई रेलिंग नहीं है। बरसात हो या अंधेरा हर बार खड्ड पार करना किसी चुनौती से कम नहीं होता। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों के लिए यह पुली हादसे का कारण बन सकती है।ग्रामीणों में अयूब खान, संदीप, कसम दीन, राम लाल, तिलक, राकेश और सन्नी बताते हैं कि वे वर्षों से पक्के पुल और सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज आज तक किसी सरकार या विभाग ने नहीं सुनी। उन्होंने बताया कि चुनावों के दौरान नेताओं द्वारा आश्वासन तो दिए जाते हैं, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं होती।पंचायत की पहल, पर ठोस कार्रवाई नहींपंचायत प्रधान रशीद खान का कहना है कि इन गांवों तक सड़क न होने से लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क और पुल निर्माण को लेकर ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर लोक निर्माण विभाग को भेजे हैं, लेकिन अफसोस कि विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।लोक निर्माण विभाग तीसा मंडल के अधिशासी अभियंता जोगिंद्र कुमार ने कहा कि गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण किया जा चुका है। लेकिन जहां से सड़क निकालनी है, वहां निजी भूमि भी आ रही है। जब तक ये भूमि विभाग के नाम नहीं होती, तब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सकता।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: खड्ड में फंसा विकास, लकड़ी की पुली पर टिकीं ग्रामीणों की उम्मीदें #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar