Balrampur News: ढाई करोड़ से ब्लॉक में होंगे विकास कार्य
गैसड़ी (बलरामपुर)। पचपेड़वा ब्लॉक में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक में ढाई करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। स्वीकृत बजट से क्षेत्र में सड़क, नाली और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाॅक प्रमुख मनोज तिवारी ने की। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा रहे। ब्लॉक प्रमुख ने सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर पात्र लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया। बीडीओ मोहित दूबे ने पिछले वर्ष की कार्रवाई की जानकारी दी और नए वित्तीय वर्ष के बजट की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग पशुपालन विभाग स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सीधा संवाद किया गया। ग्राम प्रधानों ने कहा कि लगभग पांच महीने से मनरेगा श्रमिकों का भुगतान न आने से मनरेगा कार्य प्रभावित हो रहा है। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर यादव, रामशरण गुप्ता, एडीओ पंचायत संजीव कैराती, खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा, पप्पू मिश्रा, अजय जायसवाल, अनुज मिश्रा, प्रधान संघ अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 21:21 IST
Balrampur News: ढाई करोड़ से ब्लॉक में होंगे विकास कार्य #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar