Maharashtra Civic Polls:महाराष्ट्र निकाय चुनाव में कांग्रेस-ओवैसी से बीजेपी के गठबंधन पर भड़के देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra Civic Polls: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में अंबरनाथ में कांग्रेस से और अकोट में औवेसी की पार्टी से भाजपा के गठबंधन पर मुख्यमंत्री फडणवीस की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह से किसी भी गठबंधन को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से मंजूरी नहीं मिली है। यह पार्टी विरोधी काम है। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सीएम फडणवीस ने स्थानीय भाजपा इकाई के इस कार्य को संगठन विरोधी बताया है। साथ ही कड़ी नाराजगी जताते हुए ऐसे गठबंधन को तुरंत खत्म करने के बाद पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। गठबंधन को खारिज करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस तरह के किसी भी तरह के गठबंधनों को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व की मंजूरी नहीं है। यह संगठनात्मक अनुशासन का उल्लंघन है। अपने बयान में सीएम ने कहा कि भाजपा कभी भी कांग्रेस या AIMIM के साथ गठबंधन नहीं कर सकती। ऐसे गठबंधन अस्वीकार्य हैं और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 21:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra Civic Polls:महाराष्ट्र निकाय चुनाव में कांग्रेस-ओवैसी से बीजेपी के गठबंधन पर भड़के देवेंद्र फडणवीस #IndiaNews #National #DevendraFadnavisOnBjpCongressAlliance #DevendraFadnavisOnBjp-congressAlliance #DevendraFadnavisOnNcpAlliance #FadnavisOnBjpCongressAlliance #DevendraFadnavisOnMim #BjpAimimAlliance #DevendraFadnavisBjpMaharashtra #BjpAimimAllianceControversy #BjpAllianceWithAimim #FadnavisSlamsBjpCongressAlliance #SubahSamachar