Kullu News: देवेंद्र नेगी बने कुल्लू एलपीजी वितरक संघ के अध्यक्ष
सरवरी में हुई बैठक में संघ की नई कार्यकारिणी घोषितसंवाद न्यूज एजेंसीपतलीकूहल (कुल्लू)। कुल्लू जिला एलपीजी वितरक संघ की नई कार्यकारिणी मंगलवार को घोषित की गई। कार्यकारिणी जिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी होटल में आयोजित एक बैठक के दौरान घोषित की गई। कार्यकारिणी में उझी घाटी के बड़ाग्रां निवासी देवेंद्र नेगी को सर्वसम्मति से संघ का जिला अध्यक्ष चुना गया। देवेंद्र नेगी मनाली गैस एजेंसी में कई दशकों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।कार्यकारिणी की घोषणा में अध्यक्ष देवेंद्र नेगी के साथ-साथ संयोजक के पद पर राम सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललिता वत्स, उपेंद्र कांत मिश्रा को बनाया गया। जबकि उपाध्यक्ष के पद पर शारदा कटोच, कोषाध्यक्ष नीतीश उपाध्याय को बनाया गया। इसके अलावा सचिव के पद की जिम्मेदारी टीना देवी को सौंपी गई। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष देवेंद्र नेगी ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अवैध गैस िसिलिंडर विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।आगामी समय में सभी वितरकों की एक सामान्य बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें एलपीजी गैस से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 17:27 IST
Kullu News: देवेंद्र नेगी बने कुल्लू एलपीजी वितरक संघ के अध्यक्ष #DevendraNegiBecameThePresidentOfKulluLPGDistributorAssociation #SubahSamachar