Gurugram News: देवी लाल पार्क शोधित पानी से होगा हरा-भरा
जीएमडीए सीवर का पानी पार्क तक लाने का कर रहा इंतजाम-ताऊ देवीलाल पार्क, वायु सेना स्टेशन, पुरानी दिल्ली रोड और सनथ रोड पर शोधित पानी होगा प्रयोगअमर उजाला ब्यूरो गुुरुग्राम। सेक्टर-14 स्थित सुभाष चौक से ताऊ देवी लाल पार्क सेक्टर-22 तक सीवर शोधित पानी के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है। साथ ही दोनों पार्क में अंडरग्राउंड वाटर टैंक बनाया जाना है। इस कार्य को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद ताऊ देवी लाल पार्क सेक्टर-22, वायु सेना स्टेशन, पुरानी दिल्ली रोड और सनथ रोड की ग्रीन बेल्ट के पौधे सीवर शोधित पानी से हरे-भरे होंगे।गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण सीवर शोधित पानी का प्रयोग ग्रीन बेल्ट और पार्कों के साथ व्यवसायिक प्रयोग पर जोर दे रहा है। इसके लिए कई जगहों पर सीवर शोधित पानी प्रयोग करने के लिए पाइपलाइन डाली गई है। वहीं, अन्य सेक्टरों में भी पाइप नेटवर्क बिछाने की योजना है। योजना के अनुसार, 500 केएल का एक अंडरग्राउंड टैंक नेताजी सुभाष पार्क और दूसरा ताऊ देवीलाल पार्क में बनेगा। इसके लिए पैनल बोर्ड, तीन मोटर 40 एचपी, एक मोटर 10 एचपी और दो पांच एचपी सबमर्सिबल पंप भी लगेंगे। इसके अलावा, 250 एमएम और 100 एमएम की डीआई पाइप बिछाना, पंपिंग मशीनरी समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे। पाइपलाइन नेताजी सुभाष चौक सेक्टर-14 से सेक्टर-22 स्थित ताऊ देवी लाल पार्क तक डाली जा रही है। ताऊ देवीलाल पार्क कई एड़क में फैला हुआ है। गर्मियों में पार्क के पौधे सूखने लगते हैं। ऐसे में सीवर के पानी से पौधे हरे-भरे रहेंगे और सीवर ओवरफ्लो की समस्या दूर होगी। जीएमडीए के एक अधिकारी ने बताया कि सीवर शोधित पानी का प्रयोग ग्रीन बेल्ट व पार्क में प्रयोग किया जाना। उनका कहना है कि नेताजी सुभाष पार्क से सेक्टर-22 तक पाइप लाइन डाली जा रही। जीएमडीए के अनुसार, दिसंबर तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। इस परियोजना पर करीब 1.46 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बेहरामपुर से सीवर शोधित संयंत्र से पानी की मास्टर लाइन एमडीआई चौक सेक्टर-14 के पास तक है। इसके बाद इसे आगे लेकर जाना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 19:20 IST
Gurugram News: देवी लाल पार्क शोधित पानी से होगा हरा-भरा #DeviLalParkWillBecomeGreenWithTheHelpOfTreatedWater #SubahSamachar