Almora: देवलीखान बनेगा मशरूम विलेज...10 यूनिट लगेंगी, 90% सब्सिडी पर होगा उत्पादन; किसानों की बढ़ेगी आमदनी
अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखंड के देवलीखान गांव को मशरूम विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला योजना के तहत उद्यान विभाग यहां 10 मशरूम यूनिट लगाएगा। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार तो होगा ही, स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा। एक यूनिट पर लगभग ढाई लाख रुपये खर्च होंगे। किसानों को 90 प्रतिशत यानी 2.25 लाख रुपये सब्सिडी मिलेगी जबकि शेष 25 हजार रुपये स्वयं वहन करने होंगे। इन यूनिटों में बटन मशरूम का उत्पादन होगा। अक्तूबर से फरवरी के बीच एक सीजन में दो से तीन बार फसल ली जा सकती है। एक टन मशरूम कंपोस्ट से 200 से 250 किलो उत्पादन होगा। एक सीजन में किसान लगभग डेढ़ से ढाई लाख रुपये तक कमा सकते हैं। पहले मशरूम केवल बड़े शहरों और होटलों तक सीमित था, अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी मांग बढ़ रही है। मशरूम सब्जी, सूप, स्नैक्स और पाउडर के रूप में लोकप्रिय हो रहा है। इसी कारण किसान पारंपरिक फसलों की जगह मशरूम उत्पादन की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। इन ब्लॉकों में भी होगा उत्पादन ताड़ीखेत, भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे और द्वाराहाट ब्लॉकों में भी मशरूम उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। देवलीखान में बंदर और जंगली सुअर फसलों को नष्ट कर देते हैं जिससे किसान खेती छोड़ पलायन कर रहे थे। मशरूम यूनिट स्थापित होने से न केवल पलायन रुकेगा बल्कि बाहर गए लोग भी गांव लौटकर उत्पादन में जुड़ सकते हैं। किसान मशरूम उत्पादन से संबंधित जानकारी के लिए विभाग से संपर्क कर सकते हैं। - डॉ. नरेंद्र कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी अल्मोड़ा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 23:44 IST
Almora: देवलीखान बनेगा मशरूम विलेज...10 यूनिट लगेंगी, 90% सब्सिडी पर होगा उत्पादन; किसानों की बढ़ेगी आमदनी #CityStates #Almora #AlmoraNews #UttarakhandNews #SubahSamachar