Kullu News: जिया में देवनृत्य, सैकड़ों श्रद्धालु देव परंपरा के बने साक्षी

कुल्लू। अधिष्ठाता देवता बिजली महादेव के दर्शन के लिए मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। जिया स्थित बिजली महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला दिनभर लगा रहा। दोपहर बाद देव परंपरा का निर्वहन करने के साथ ही देवता बिजली महादेव त्रांबली गांव के लिए रवाना हुए। इसके साथ ही जिया बिरशु का समापन भी हुआ।इससे पहले मंगलवार सुबह देवता बिजली महादेव की ढोल-नगाड़ों की थाप पर पूजा हुई। दोपहर बाद देवता बिजली महादेव मंदिर से बाहर आए और देवनृत्य किया। देवनृत्य के साथ महिलाओं ने भी यहां पर लालड़ी नृत्य किया। जिया पंचायत के प्रधान संजू पंडित ने कहा कि मेले को लेकर गांव में उत्सव का माहौल बना रहा। उन्होंने कहा कि देवता बिजली महादेव ने जिया बिरशु मेले में देव परंपराओं का निर्वहन किया। ग्रामीणों ने देवता से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया है। वहीं, त्रांबली गांव के कार्तिक शर्मा ने कहा कि देवता बिजली महादेव दोपहर बाद जिया से त्रांबली के लिए रवाना हुए हैं। देवता का होरी झौड़ व तलोगी में फूल-मालाओं से स्वागत हुआ। देर शाम को देवता त्रांबली स्थित अपने मंदिर में पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 15, 2025, 19:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: जिया में देवनृत्य, सैकड़ों श्रद्धालु देव परंपरा के बने साक्षी #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar