Maharajganj News: नवरात्र के तीसरे दिन उमड़े श्रद्धालु,जयकारों से गूंज उठा देवी मंदिर
फरेंदा। नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को मां लेहड़ा देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मां के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क रही। फरेंदा क्षेत्र का प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां लेहड़ादेवी मंदिर पर मंगलवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर में चार बजे से ही भक्त मां के दर्शन के लिए कतार लगाकर खड़े रहे। मंदिर परिसर में महिला और पुरुष अलग-अलग कतार में खड़े रहे। भक्तों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग की गई थी। जहां पर भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगी रही। क्षेत्र के फरेंदा दुर्गा मंदिर, बोकड़ा देवी मंदिर, नौतनवा की बनैलिया माता मंदिर, टिकुलहिया सहित बोकड़ा देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लेहड़ा मंदिर के पुजारी देवी दत्त पांडेय ने बताया कि नवरात्र के दिनों में मां के दर्शन का महत्व बढ़ जाता हैं जहां पड़ोसी देश नेपाल सहित अन्य जिलों के लोग पहुंचते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:54 IST
Maharajganj News: नवरात्र के तीसरे दिन उमड़े श्रद्धालु,जयकारों से गूंज उठा देवी मंदिर #MaharajganjNews #SubahSamachar