Shahjahanpur News: कुर्रियाकलां में देवी दर्शन के लिए दिन भर उमड़े श्रद्धालु, मनौतियां मांगीं

कुर्रियाकलां। गांव की प्राचीन सिद्ध देवी के दर्शन के लिए शुक्रवार को दूसरे दिन भी सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर समेत दूरदराज के गांवों से तमाम लोग मंदिर पहुंचे और मां के दरबार में मत्था टेककर मन्नतें मांगीं। मनौतियां पूरी होने पर तमाम श्रद्धालुओं ने माता को बूरा चीनी और सूखा गोला अर्पित किया। बाद में मेले में सजी दुकानों पर महिलाओं ने खरीदारी की। शनिवार को सिद्ध देवी मंदिर के कपाट आगामी छह माह के लिए फिर से बंद हो जाएंगे। पुजारी गुरुदेव प्रसाद दीक्षित ने बताया कि शनिवार को श्रद्धालु दिन में दो बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे। इस बीच, शुक्रवार को नगर आयुक्त विपिन मिश्रा, जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा आदि श्रद्धालुओं ने भी देवी मां के दर्शन किए। व्यवस्था में अनुज दीक्षित, मनुज दीक्षित, अनिल, प्रांजल, देव आदि का सहयोग रहा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: कुर्रियाकलां में देवी दर्शन के लिए दिन भर उमड़े श्रद्धालु, मनौतियां मांगीं #DevoteesGatheredThroughoutTheDayToVisitTheGoddessInKurriyakalanAndMadeWishes. #SubahSamachar