Dehradun News: श्रद्धालुओं ने किया साईं बाबा की मूर्ति का 108 लीटर दूध से अभिषेक

- साई मंदिर का 20वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया फोटो.संवाद न्यूज एजेंसी विकासनगर। लाइन जीवनगढ़ स्थित साईं मंदिर का 20वां स्थापना दिवस धूूूूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से साईं पालकी की नगर में शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा मंदिर प्रागंण से प्रारंभ हुई और नगर की परिक्रमा कर मंदिर में संपन्न हुई। शोभायात्रा में साईं के भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। बृहस्पतिवार को आयोजित स्थापना दिवस पर सुबह मंदिर में श्रद्धालुओं ने साईं बाबा की मूर्ति का 108 लीटर दूध से अभिषेक कर पूजा-अर्चना की और माथा टेक कर परिवार के सुख शांति की मनोकामना मांगी। इसके बाद मंदिर समिति की ओर से नगर में पालकी की शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर पालकी शोभायात्रा का स्वागत किया। श्रद्धालु साईं भजनों पर थिरकते नजर आए। वहीं मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सुनील जायसवाल, अनिल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, सोनू रोहिला, अमित मेहंदीरत्ता, रिंकू कनौजिया, कुनाल अग्रवाल, सरोज देवी, संजय अग्रवाल, दीपक आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 18:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: श्रद्धालुओं ने किया साईं बाबा की मूर्ति का 108 लीटर दूध से अभिषेक #DevoteesPerformedAbhishekamOfSaiBaba'sIdolWith108LitersOfMilk #SubahSamachar