Fatehpur News: भंडारे में श्रद्धालुओं ने पाया पूड़ी-सब्जी का प्रसाद

फतेहपुर/जाफरगंज। शहर के पटेलनगर में शनिवार को नवरात्र पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें पूड़ी-सब्जी का प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी रही। इस दौरान मनोज कुमार उत्तम, अशोक कुमार, कल्पना, सुधा आदि मौजूद रहे। वहीं अमौली ब्लाॅक के देवरी बुजुर्ग स्थित मां आनंदी मंदिर में नवरात्र पर शनिवार को पूजा-अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन हुआ। इस मौके लक्ष्मीचंद्र ओमर उर्फ मोना, अशोक चंद्र बाजपेयी, कन्हैया, रवि ओमर, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehpur News: भंडारे में श्रद्धालुओं ने पाया पूड़ी-सब्जी का प्रसाद #DevoteesReceivedPuri-vegetablePrasadAtTheBhandara. #SubahSamachar