Yamuna Nagar News: भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठकर रघुनाथ मंदिर में किया ध्वजारोहण

व्यासपुर। श्री रघुनाथ मंदिर में मंगलवार को भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। सबसे पहले भगवान श्री राम, माता सीता की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पंडित ओम प्रकाश शर्मा एवं पंडित मनोज शर्मा उर्फ नोना पंडित ने पूरे विधि विधान के साथ संपन्न करवाया। सेवक सुभाष गौड़ ने कहा कि अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में मंगलवार को भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुआ है। यह अवसर धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पहली बार मंदिर के शिखर पर आधिकारिक रूप से धार्मिक ध्वज फहराया जाएगा। विवाह पंचमी के सप्ताह में आयोजित यह कार्यक्रम और भी पवित्र माना जा रहा है। ध्वजारोहण का यह समारोह न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी देशभर के लोगों के लिए गर्व और आस्था का क्षण बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिखर पर ध्वजारोहण करने के साथ देश-दुनिया को राम मंदिर के निर्माण की पूर्णता का संदेश दिया है। पवित्र भगवा ध्वज गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देगा और राम राज्य के आदर्शों का प्रतीक होगा। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, देवेंद्र अरोड़ा, पंच अशोक धीमान, मुकेश बंसल, पंच जगतार, अशोक सैनी, कृष्ण सैनी, रमन कवात्रा, टोनी, जय मलिक सहित अनेक लोग मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठकर रघुनाथ मंदिर में किया ध्वजारोहण #DevoteesRecitedHanumanChalisaAndHoistedTheFlagAtRaghunathTemple. #SubahSamachar