Mirzapur News: मां के दर्शन कर भक्त निहाल, अंगनाई में गूंजे वाद्य यंत्र
विंध्याचल। शारदीय नवरात्र की पंचमी तिथि पर जगत कल्याणी मां के स्कंदमाता स्वरूप का दर्शनकर देवी भक्त निहाल हो गए। विंध्यधाम मां के जयघोष से गूंज रहा था। भोर से देर रात तक विंध्य की गलियां भक्तों से पटी रहीं। ब्रह्म मुहूर्त में मां की मंगला आरती के बाद आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया। गुड़हल, कमल, गुलाब आदि पुष्पों और रत्नजड़ित आभूषणों से माता का शृंगार किया गया। मां का भव्य रूप देख भक्त भाव विह्वल हो उठे। पंचमी तिथि पर मंदिर को आकर्षक फूलों, रंगीन रोशनी से सजावट की गई। जो अलौकिक छटा बिखेर रही है।भक्तों ने घर-परिवार के लिए की मंगलकामनाविंध्य धाम में श्रद्धालुओं ने माता को नारियल, चुनरी, धूप, दीप, नैवेद्य एवं प्रसाद अर्पित किया। श्रद्धा भाव से पूजन के बाद घर-परिवार की मंगलकामना की। भोर में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान भी किया। मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद भक्तों ने त्रिकोण परिक्रमा की। विंध्यधाम की छतों पर साधकों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ अनुष्ठान करते रहे। विंध्य कॉरिडोर के प्रवेश प्लाजा में शुरू हुआ दुर्गा सप्तशती पाठ विंध्याचल। प्रदेश सरकार के निर्देश पर संस्कृति निदेशालय की ओर से शारदीय नवरात्र में विंध्य कॉरिडोर के प्रवेश प्लाजा के पास आचार्यों ने दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू हुआ। इसका उद्देश्य नारी शक्ति को बढ़ावा देना है। इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय लोग भी रहे।ईओ ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण शारदीय नवरात्र मेले के पांचवें दिन ईओ जी लाल ने मां विंध्यवासिनी मंदिर, गंगा घाट पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। गलियों, मुख्य सड़कों, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, वाहन स्टैंड पर विशेष सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सफाई नायक नेहाल सिंह, आशीष कुमार, श्याम सुंदर आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:24 IST
Mirzapur News: मां के दर्शन कर भक्त निहाल, अंगनाई में गूंजे वाद्य यंत्र #DevoteesRejoiceAfterSeeingTheMother #MusicalInstrumentsResonateInTheCourtyard #Vindhyachal #Vindhyadham #News #Religion #Festival #Navratri #TempleCelebration #SkandamataDarshan #DurgaSaptashatiRecitation #GovernmentDirective #CulturalPromotion #PublicGathering #CleanlinessInspection #WomenEmpowerment #LocalAdministration #SubahSamachar