Una News: माता चिंतपूर्णी के दरबार उमड़े श्रद्धालु, 40 हजार नतमस्तक

भारी भीड़ को देखते हुए कई श्रद्धालु मंदिर की पौड़ी पर ही माथा टेक कर लौट गएसंवाद न्यूज एजेंसीचिंतपूर्णी (ऊना)। माता चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शनों के लिए लगी डबल लाइनें लुधियाना धर्मशाला के पास तक पहुंच गईं। मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। मंदिर न्यास के अनुसार लगभग 40 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। श्रद्धालुओं को अपनी बारी का इंतजार करने में लगभग चार घंटे लग रहे थे। दिनभर मौसम उमस भरा रहा, जिससे कई श्रद्धालुओं को गर्मी में ही खड़े रहकर दर्शन का अवसर प्राप्त करना पड़ा। श्रद्धालुओं की भक्ति और श्रद्धा ने गर्मी को भी मात दे दी। मंदिर परिसर में केवल कुछ ही छायामान लगाए गए थे, लेकिन लंबी लाइनें और भीड़ के चलते उनकी पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पाई। दिनभर मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान रहा। कई श्रद्धालु भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर की पौड़ी पर ही माथा टेक कर आशीर्वाद ग्रहण कर लौट गए, क्योंकि चार घंटे तक प्रतीक्षा करना उनके लिए संभव नहीं था।गोंदपुर बनेहड़ा से बाबलेश, गुरदासपुर से जतिन और हिमांशु तथा होशियारपुर से जितेंद्र और शिव ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण वे दर्शन नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि जब माता रानी का बुलावा आएगा, तो फिर दर्शन के लिए जरूर आएंगे। मंदिर में सुगम दर्शन की पर्ची भी काफी महंगी है। वर्तमान में प्रति व्यक्ति इसका शुल्क पांच सौ रुपये है, जो कई श्रद्धालुओं के लिए पहुंच से बाहर है।मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि रविवार को लगभग 40 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर में शीश नवाया और दिनभर लंबी लाइनें लगी रहीं। सुरक्षा कर्मियों ने व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: माता चिंतपूर्णी के दरबार उमड़े श्रद्धालु, 40 हजार नतमस्तक #DevoteesThrongedTheCourtOfMataChintpurni #40ThousandBowedDown. #SubahSamachar