महाबिल्वेश्वर धाम में श्रद्धालुओं को रोका, धक्का-मुक्की और जमकर हंगामा

मेरठ। सदर थाने के पीछे स्थित महाबिल्वेश्वर धाम भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजन व प्रसाद चढ़ाने का विवाद बलदेव छठ के दिन शुक्रवार को चरम पर पहुंच गया। पुजारी पक्ष की महिलाओं ने जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट, भगवान जगन्नाथ समिति के पदाधिकारियों व अन्य नेताओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। इस दौरान जमकर हंगामा और धक्का मुक्की हुई। मौके पर पहुंचे कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने शांति बनाने की बात कहते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं को रोकने पर नाराजगी जताई। मंदिर में पुलिस से भी धक्का-मुक्की और बदसलूकी की गई। मंदिर में हंगामे के वीडियो भी वायरल हुए हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। बलदेव छठ में विवाद को देखते हुए पुलिस ने पूर्व में ही मंदिर में किसी भी पक्ष पर प्रसाद तैयार कराने पर रोक लगा रखी थी। ऐसे में जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट और भगवान जगन्नाथ समिति के गणेश अग्रवाल, विजय गोयल विज्जी, राजेंद्र वर्मा आदि ने रामलीला भवन में प्रसाद तैयार कराया। पुजारी पक्ष ने भी बाजार से पूजन के लिए प्रसाद मंगवाया। ट्रस्ट के द्वारा पूजन के लिए विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज और संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता को आमंत्रित किया गया था। रामलीला भवन से सदर के 100 से अधिक लोग जनप्रतिनिधियों के साथ दोपहर 12:30 बजे मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए पहुंचे। पुजारी पक्ष की महिलाओं ने श्रद्धालु, व्यापारी और नेताओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए रोकना शुरू कर दिया। पुजारी पक्ष के जगन्नाथ मंदिर समिति की महामंत्री राशि शर्मा ने कहा है कि विधायक अमित अग्रवाल को प्रसाद चढ़ाने से नहीं रोका जाएगा। इस पर विधायक अमित अग्रवाल ने विरोध करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिर में रोकना गलत है। जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट व भगवान जगन्नाथ समिति से जुड़े गणेश अग्रवाल और राजेंद्र वर्मा ने कहा कि मंदिर में पूजा से नहीं रोका जाना चाहिए। इस दौरान हंगामा शुरू हो गया और धक्का मुक्की हुई। एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने बीच बचाव कर मामले को शांत करने का प्रयास किया।पुजारी गणेश दत्त शर्मा और विष्णु दत्त शर्मा ने जनप्रतिनिधियों को गर्भगृह में बुलाकर प्रसाद चढ़वाया। गर्भगृह के बाहर दोनों पक्षों में हंगामा और बहस जारी रही। पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए बीच बचाव कराकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया। मंदिर परिसर में लोगों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस के लिए लोगों को शांत करना मुश्किल हो गया। प्रसाद चढ़ाने के बाद ट्रस्ट के लोग मंदिर से चले गए। मंदिर किसी की निजी संपत्ति नहीं होती : विधायकविधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि मंदिर किसी की निजी संपत्ति नहीं होती है। महाबिल्वेश्वर नाथ मंदिर एक संरक्षित स्मारक है। मैंने यही कहा है कि मंदिर में विधायक ही नहीं सभी लोगों का प्रवेश कराया जाए। पुजारी की बेटी राशि मंदिर के प्रवेश द्वार पर थी। उन्होंने भी मुझे मंदिर में आने के लिए कहा। शुरुआत में श्रद्धालुओं को अंदर नहीं जाने दिया गया। काफी प्रयास के बाद लोगों ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया।प्रसाद चढ़ाने से रोकना अनुचित: अजय गुप्तासंयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि धार्मिक स्थल पर किसी को जाने से रोकना अनुचित है। श्रद्धालुओं के साथ जनप्रतिनिधियों को भी मंदिर में प्रवेश से पहले रोक दिया गया और धक्का-मुक्की की गई। प्रसाद चढ़ाने आए लोगों के साथ इस तरह का कृत्य अनुचित है।दोनों पक्षों को किया शांत: धर्मेंद्र भारद्वाजएमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि एकाएक दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई थी। मंदिर में प्रवेश के लिए बहुत छोटी जगह थी। हंगामा बढ़ने पर दोनों पक्षों को शांत किया गया। दोनों समिति के लोगों को अंदर बुलाकर प्रसाद चढ़वाया गया।कांग्रेस नेता रंजन शर्मा और ब्राह्मण समाज के लोगों से कराया पूजन पुजारी पक्ष से भगवान जगन्नाथ मंदिर समिति की महामंत्री राशि शर्मा ने बताया कि मंदिर में बलदेव छठ पर काफी महिलाएं कीर्तन कर रही थीं। विधायक अमित अग्रवाल, धर्मेंद्र भारद्वाज और संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता के पीछे जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट और भगवान जगन्नाथ समिति से जुड़े बड़ी संख्या में लोग अंदर आ गए। उन्होंने बताया कि विधायक को आमंत्रित किया गया था कि विवाद न हो। आरोप लगाया कि उनकी मौजूदगी में भी हंगामा और महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की व अभद्रता कर दी। मामला शांत होने के बाद दोपहर में 2:00 बजे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा और ब्राह्मण समाज के लोगों को बुलाकर पूजन कार्य संपन्न किया गया।दोनों पक्ष ने दी एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर भाजपा नेता गणेश अग्रवाल ने पुजारी पक्ष पर कार्रवाई की मांग करते हुए सीओ कैंट नवीना शुक्ला को तहरीर दी है। वहीं, पुजारी पक्ष के साथ मंदिर में मौजूद कई महिलाओं ने सदर बाजार थाने में तहरीर दी है। हाईकोर्ट की अधिवक्ता और मंदिर समिति की महामंत्री राशि शर्मा ने बताया है कि मंदिर में भाजपा के लोगों ने महिलाओं से अभद्र व्यवहार और धक्का मुक्की की। उन्होंने सीओ और सदर बाजार थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है। राशि शर्मा ने बताया कि मंदिर के अंदर एक समूह की तरह गैरकानूनी तरीके से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई हैं। सीओ ने सदर बाजार थाना पुलिस को पूरे मामले में जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो का अवलोकन कर कार्रवाई की जाएगी। मेरठ..कंवलजीत..सदर बिलेश्वर नाथ मंदिर स्थित जगन्नाथ मंदिर में बलदेव छठ पर पुजारी व समिति में भो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महाबिल्वेश्वर धाम में श्रद्धालुओं को रोका, धक्का-मुक्की और जमकर हंगामा #DevoteesWereStoppedAtMahabileshwarDham #ThereWasALotOfPushingAndShovingAndUproar #SubahSamachar