Chamba News: लमडल यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को निकाला
चंबा। मणिमहेश यात्रा के साथ लमडल यात्रा पर गए श्रद्धालु भी इस बार प्राकृतिक आपदा के कारण फंसे हुए थे। हालांकि प्रशासन की तरफ से इन श्रद्धालुओं को निकालने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे। मगर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने मानवता का उदाहरण पेश करते हुए 50 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने का काम किया।लमडल की तरफ बढ़ते श्रद्धालु रास्ते में नाले के तेज बहाव में फंस गए थे। नाले का पानी इतना बढ़ चुका था कि उसे पार करना नामुमकिन हो गया था। ऐसे में स्थानीय लोगों ने वहां एक कटे हुए पेड़ को नाले के आर-पार रखा और करीब 50 श्रद्धालुओं को इस पेड़ के सहारे पार करवाया। इसके बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों की तत्परता और साहस की वजह से श्रद्धालुओं की जान बच सकी। बताया जा रहा है इन श्रद्धालुओं के पास राशन और पानी पूरी तरह से खत्म हो चुका था। उधर, भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि उन्हें लमडल में श्रद्धालुओं के फंसे होने की जानकारी मिली थी। विधायक ने स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर वे समय रहते मदद न करते तो श्रद्धालुओं की स्थिति और भी खराब हो सकती थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 22:57 IST
Chamba News: लमडल यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को निकाला #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar