Rishikesh News: भक्तों ने की मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना
ऋषिकेश। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन भक्तों ने मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना की। दिनभर लोगों ने उपवास रखा। शाम ढलते ही भक्तों ने पूजा-अर्चना कर व्रत का समापन किया। शीशमझाड़ी स्थित कात्यायनी माता मंदिर, आईडीपीएल स्थित दुर्गा मंदिर, चंद्रेश्वनगर स्थित दुर्गा मंदिर, तिलक रोड स्थित दुर्गा मंदिर, सिद्धपीठ भद्रकाली मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में माता के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ रही। यमकेश्वर महादेव कीर्तन मंडली की ओर से दुर्गा मंदिर बीस बीघा में भजन कीर्तन किया गया। माता के भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। पंडित सुमित गौड़ ने बताया कि मां कूष्मांडा की पूजा करने से व्यक्ति को हर तरह के दुख दरिद्रता से छुटकारा मिल जाता है। मान्यता है कि मां कूष्मांडा ने सृष्टि की रचना की थी। ज्योतिष में मां कूष्मांडा का संबध बुध ग्रह से है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:30 IST
Rishikesh News: भक्तों ने की मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना #DevoteesWorshipedGoddessKushmanda #SubahSamachar