देवराज हत्याकांड में बड़ा खुलासा: मंजीत निकला हत्यारा, पूछताछ में बताया वारदात का सच
शामली के कांधला थानाक्षेत्र के गांव गढ़ीश्याम-गंगेरू मार्ग पर पशुपालन विभाग के चपरासी देवराज की हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। आरोपी मंजीत उर्फ निप्पल ने सीआरपीएफ में तैनात पिता की शिकायत करने से क्षुब्ध होकर दो साथियों के साथ मिलकर देवराज की गोली मारकर हत्या की थी। एसपी रामसेवक गौतम ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देवराज हत्याकांड के वांछित आरोपियों को जिड़ाना रजबहा पटरी के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में गढ़ीश्याम के रहने वाले मंजीत उर्फ सुमित पुत्र नेत्रपाल, मंजीत उर्फ निप्पल पुत्र मैनपाल और अंकित पुत्र कालूराम शामिल है। आरोपियों के पास से दो तमंचे, छह कारतूस, हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 04, 2025, 22:30 IST
देवराज हत्याकांड में बड़ा खुलासा: मंजीत निकला हत्यारा, पूछताछ में बताया वारदात का सच #CityStates #Saharanpur #IndVsAusChampionsTrophy #भारतीयटीम #ऑस्ट्रेलिया #SubahSamachar