Meerut News: नेवी क्विज के सेमी फाइनल में पहुंचा दीवान स्कूल

मेरठ। दीवान पब्लिक स्कूल की टीम को भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित द इंडियन नेवी क्विज 2025 के सेमी-फाइनल के लिए चयनित किया गया है। देशभर के चारों जोनों से कुल 16 टीमें (प्रत्येक जोन से चार) सेमी-फाइनल में पहुंची हैं। इनमें से शीर्ष 8 टीमें (प्रत्येक सेमी-फाइनल से चार) ग्रैंड फिनाले के लिए चुनी जाएंगी। प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय नौसेना के साउथर्न नवल कमांड द्वारा किया जा रहा है। इसमें स्कूल केछात्र आराध्या गुप्ता और अभिनव पाठक ने विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। विद्यालय की क्विज इंचार्ज सोनू वाधवा हैं। विद्यालय निदेशक एच राउत एवं प्रधानाचार्य वीके मिश्रा ने इस उपलब्धि पर टीम के दोनों सदस्यों और उनकी मेंटर शिक्षिका को बधाई दी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: नेवी क्विज के सेमी फाइनल में पहुंचा दीवान स्कूल #DewanSchoolReachesTheSemi-finalsOfNavyQuiz #SubahSamachar