Gurugram News: एसवीएसयू के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जीते पदक
पलवल। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ( एसवीएसयू) के विद्यार्थियों ने राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय की छात्रा सुकनवति उर्फ संध्या चौधरी ने हरियाणा दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में कॉम्पीटिशन रागिनी में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। वहीं, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित रत्नावली समारोह में विश्वविद्यालय की टीम ने सात विधाओं में अवार्ड हासिल किए। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनकी सराहना की। कुलगुरु ने विद्यार्थियों को भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कल्चरल कंसल्टेंट अनिल कौशिक ने बताया कि विश्वविद्यालय ने हरियाणवी शॉर्ट फिल्म और चुटकुले प्रतियोगिता में प्रथम, रागिनी और नाटक में द्वितीय, जबकि मूक अभिनय और लोकगीत में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंजलि शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:46 IST
Gurugram News: एसवीएसयू के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जीते पदक #Sfdg #SubahSamachar
