Una News: डीएफओ ने डूहल भंगवाला पंचायत में किया निरीक्षण

कुछ दिन पहले तेंदुए ने कुत्ते को बनाया था शिकार पीड़ित विनोद शर्मा ने उच्च अधिकारियों के आगे रखी थी मांग संवाद न्यूज एजेंसी भरवाईं (ऊना)। वन विभाग ऊना के डीएफओ सुशील राणा और वन रेंज भरवाईं की टीम ने डूहल भंगवाला पंचायत में वीरवार दोपहर अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद शर्मा के घर के पास स्पॉट विजिट किया। कुछ दिन पहले विनोद शर्मा के घर के गेट के अंदर आकर कुत्ते को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था। इलाके की कई पंचायतों में तेंदुए दिखने के कई मामले सामने आए हैं। इसे लेकर विनोद शर्मा ने शिमला में आला अधिकारियों के आगे तेंदुए को पकड़ने और इसकी दहशत से निजात दिलाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग रखी थी। इसे लेकर डीएफओ ऊना, रेंज अधिकारी भरवाईं पूर्ण राम टीम के साथ यहां पहुंचे। इसके बाद डीएफओ पंचायत में भी पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधान प्रतिभा धीमान, उपप्रधान प्रवीन शर्मा के साथ मिलकर स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तेंदुआ एक शर्मिला जानवर है। यह यूं किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाता। तेंदुए से बचने के लिए छोटे बच्चों को घर से बाहर अकेले नहीं निकलना चाहिए। सभी लोगों को रात को घरों के बाहर लाइट जगाकर रखनी चाहिए। विनोद शर्मा ने डीएफओ ऊना के आगे मांग रखी कि गांव में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं। तेंदुए की दहशत से उनमें डर है। तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। डीएफओ ने उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2025, 18:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: डीएफओ ने डूहल भंगवाला पंचायत में किया निरीक्षण #DFOInspectedDuhalBhangwalaPanchayat #SubahSamachar