DGCA: फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, DGCA जल्द लागू कर सकता है ये बड़ा नियम
फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। यात्रियों को अब 48 घंटे के भीतर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के टिकट कैंसिल या चेंज करने का मौका मिल सकता है। इन नियमों को लागू किए जाने के लिए डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इस पर डीजीसीए ने लोगों से 30 नवंबर तक सुझाव की मांग की है। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो जल्द ही यह नियम लागू हो सकता है। हालांकि, इन नियमों को कब से लागू किया जाएगा इसको लेकर कोई अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है। ड्राफ्ट के मुताबिक बुकिंग के बाद पैसेंजर्स को 48 घंटे का लुक इन पीरियड मिलेगा। टिकट बुक करने के बाद अगर पैसेंजर के नाम में कोई गलती है तो उसमेंवह 24 घंटों के भीतर सुधार भी करा सकता है। Aadhaar: आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर हो गया है बंद, तो इस तरह जोड़ें नया नंबर, बेहद आसान है तरीका
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 18:46 IST
DGCA: फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, DGCA जल्द लागू कर सकता है ये बड़ा नियम #Utility #National #DgcaFlightTicketNewRules #DgcaNewRules #DgcaFlightTicket #Dgca #SubahSamachar
