DGCA Notice To Air India: केबिन क्रू के आराम, प्रशिक्षण से जुड़े उल्लंघन.., एअर इंडिया को चार नोटिस भेजे गए

विमानन नियामक डीजीसीए ने विभिन्न नियमों के उल्लंघन के मामले में एअर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एअर इंडिया पर केबिन क्रू के आराम, केबिन क्रू की ट्रेनिंग और संचालन संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप है। ये कारण बताओ नोटिस 20 और 21 जून को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को एयरलाइन द्वारा किए गए स्वैच्छिक खुलासे के आधार पर 23 जुलाई को जारी किए गए। एअर इंडिया के स्वैच्छिक खुलासे पर आधारित हैं डीजीसीए के नोटिस एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हमें नियामक से एअर इंडिया द्वारा पिछले एक साल में किए गए कुछ स्वैच्छिक खुलासों से संबंधित नोटिस प्राप्त होने की जानकारी मिली है। हम निर्धारित समय सीमा के भीतर इन नोटिसों का जवाब देंगे। हम अपने केबिन क्रू (चालक दल) और यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।' डीजीसीए द्वारा एअर इंडिया को तीन 'कारण बताओ नोटिस' जारी किए गए हैं, जिनमें चालक दल की ड्यूटी और आराम संबंधी नियमों के उल्लंघन से संबंधित हैं। विशेषकर ये चार लंबी दूरी की फ्लाइट्स को लेकर हैं, जिनमें से दो 27 अप्रैल को संचालित हुईं और एक-एक 28 अप्रैल और 2 मई को संचालित हुईं। ये भी पढ़ें-Russia Plane Crash:49 यात्रियों को लेकर जा रहा रूसी विमान क्रैश हुआ, किसी के बचने की संभावना नहीं चालक दल की ट्रेनिंग संबंधी उल्लंघन को लेकर भी जारी हुआ नोटिस चालक दल की ट्रेनिंग संबंधी नियमों के उल्लंघन पर भी नोटिस जारी हुआ है। ये नोटिस 26 जुलाई 2024, 9 अक्तूबर 2024 और 22 अप्रैल 2025 को संचालित हुईं फ्लाइट्स से जुड़ा है। साथ फ्लाइट ड्यूटी/साप्ताहिक आराम संबंधी नियम को लेकर भी कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। जिन फ्लाइट्स को लेकर नोटिस जारी हुआ है, उनका संचालन 24 जून 2024 और 13 जून 2025 को हुआ। गौरतलब है कि 12 जून को, लंदन गैटविक जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787 विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक इमारत से टकरा गया। इस दुर्घटना में जमीन पर मौजूद 19 लोगों सहित कुल 260 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद एअर इंडिया एयरलाइंस कुछ उल्लंघनों को लेकर नियामकीय जांच के दायरे में आई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 14:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National Dgca



DGCA Notice To Air India: केबिन क्रू के आराम, प्रशिक्षण से जुड़े उल्लंघन.., एअर इंडिया को चार नोटिस भेजे गए #IndiaNews #National #Dgca #SubahSamachar