Jammu Blast: 'ये हादसा, साजिश या कुछ और...', नौगाम थाने में धमाके पर बड़ा खुलासा; जम्मू के DGP ने बताई ये बात

जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर के पास शुक्रवार रात हुए एक घातक विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने थाने के आसपास के इलाके की घेर लिया है और जांच की जा रही है। इस बीच, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने भी घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का आकलन करने के बाद रवाना हो गए। विस्फोट के कारणों की जांच अभी जारी है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा किपुलिस थाना नौगाम की एफआईआर संख्या 162/2025 की जांच के दौरान, 9 और 10 नवंबर 2025 को फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, रसायन और रीजेंट बरामद किए गए थे। यह बरामदगी, बाकी बरामदगी की तरह, पुलिस स्टेशन नौगाम के खुले क्षेत्र में सुरक्षित रूप से ले जाकर रखी गई थी। निर्धारित प्रक्रिया के तहत बरामदगी के नमूनों को आगे की फोरेंसिक और रासायनिक जांच के लिए भेजा जाना था। बरामदगी की मात्रा बहुत अधिक होने के कारण, यह प्रक्रिया पिछले दो दिनों से एफएसएल टीम कर रही थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 10:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Blast: 'ये हादसा, साजिश या कुछ और...', नौगाम थाने में धमाके पर बड़ा खुलासा; जम्मू के DGP ने बताई ये बात #CityStates #Jammu #PoliceStationBlast #SubahSamachar