Ghazipur News: अतिक्रमण मुक्त हुआ ढढनी बाजार
एसडीएम जमानिया के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस बल के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र के ढढनी-सुहवल मार्ग स्थित मुख्य बाजार में मार्ग के किनारे करीब सौ से अधिक दुकानदारों द्वारा पटरियों के किनारे किया गया अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे खाली कराया गया। इस दौरान एसडीएम भारत भार्गव ने दुकानदारों को चेताया कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। इधर क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना किया। लोगों ने बताया कि मार्ग से सटाकर दुकान लगाए जाने से एक तरफ जहां मार्ग संकरा हो जाता है, वहीं बाजार की इस प्रमुख मार्ग पर सुबह शाम आए दिन जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी। लोगों ने बताया कि पूर्व में इन अतिक्रमण से सड़क हादसे भी हो चुका है। इस अवसर पर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव, उपनिरीक्षक रामबाबू, राजस्व निरीक्षक इंद्रप्रताप सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा। जमानियां एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि ढढनी बाजार में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह से मुक्त कराया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 23:36 IST
Ghazipur News: अतिक्रमण मुक्त हुआ ढढनी बाजार #GhazipurNews #Ghazipur #Enchroachment #SubahSamachar