Kangra News: हंगामापूर्ण रही ढलियारा ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन की बैठक
महेंद्र दूसरी बार बने ढलियारा काॅलेज की ओएसए के अध्यक्ष पूर्व छात्रों ने एसोसिएशन की कार्यप्रणाली पर उठाए सवालछात्र बोले, व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति के लिए हो रहा एसोसिएशन का इस्तेमालसंवाद न्यूज एजेंसीदेहरागोपीपुर (कांगड़ा)। ढलियारा कॉलेज की ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (ओएसए) की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता काॅलेज प्राचार्य डाॅ. अंजू ने की, जबकि बतौर चुनाव पर्यवेक्षक प्रो. कर्ण पठानिया उपस्थित रहे। बैठक काफी हंगामापूर्ण रही। कुछ पूर्व छात्रों ने ओएसए की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ओएसए की आजीवन सदस्यता के लिए कार्यकारिणी कोई प्रयास नहीं करती है, बल्कि चुनाव जीतने के लिए पूर्व छात्रों की वार्षिक सदस्यता करवाई जाती है। पूर्व छात्र सुनील और सतीश ने हाउस की बैठक में सवाल उठाया कि एसोसिएशन का कामकाज ओएसए के संविधान के अनुसार नहीं हो रहा है। बल्कि इसका इस्तेमाल व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज दिन तक ओएसए का ऑडिट नहीं करवाया गया, जबकि ओएसए को गठित हुए एक दशक से अधिक समय हो चुका है। उनका कहना था कि ओएसए के तीन साल में आम बैठक तक नहीं बुलाई गई। पूर्व छात्रों को ओएसए के कामकाज की जानकारी नहीं मिल पा रही है। मात्र चुनाव के दिन लोगों को इकट्ठा करने के लिए मेहनत की जाती है। पूर्व छात्रों ने बैठक में आरोप लगाया कि ओएसए के गठन का उद्देश्य पूर्व एवं वर्तमान छात्रों और संस्थान के बीच संबंध स्थापित करने करने के साथ-साथ आपसी सहयोग को बढ़ाना था। साथ ही काॅलेज की विकासात्मक गतिविधियों में सहयोग करना था। लेकिन अब ओएसए ढलियारा पर राजनीति काफी हावी हो चुकी है। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से महेंद्र सिंह को दोबारा सर्वसम्मति से ओएसए का अध्यक्ष चुना गया, जबकि महासचिव प्रो. सुशील भारद्वाज को बनाया गया। अध्यक्ष ने कहा कि शेष कार्यकारिणी का गठन वे शीघ्र करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 17:56 IST
Kangra News: हंगामापूर्ण रही ढलियारा ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन की बैठक #DhaliaraOldStudentAssociationMeetingWasTumultuous #SubahSamachar