Dhanashree: युजवेंद्र चहल पर धनश्री ने फिर कसा तंज? 'राइज एंड फॉल' के नए प्रोमो को देख फैंस के आए रिएक्शन्स

डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों एक नए रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं, जिसके चलते वो चर्चाओं में हैं। हालांकि सुर्खियों में आने की वजह सिर्फ शो नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी है। धनश्री ने अपने रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के प्रोमो में एक बयान दिया जिसे सोशल मीडिया पर लोग उनके एक्स-हसबैंड और टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल से जोड़कर देख रहे हैं। प्रोमो में क्या बोलीं धनश्री राइज एंड फॉल नाम के शो के लेटेस्ट प्रोमो में धनश्री कहते हुए नजर आती हैं- 'क्वीन को स्टार बनने की जरूरत नहीं है, इंटरव्यू लेने वालों की लाइन पहले से लगी है। और वैसे भी, पेंटहाउस के सारे स्पोर्ट्स चैनल्स मैंने बंद कर दिए हैं।' धनश्री की इस लाइन को सीधे पूर्व पति चहल के साथ मामले को जोड़कर देखा गया। View this post on Instagram A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer) सोशल मीडिया पर उठे सवाल जैसे ही यह प्रोमो सामने आया, सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे युजवेंद्र चहल पर अप्रत्यक्ष तौर पर टिप्पणी बताया। लोगों का कहना है कि 'स्पोर्ट्स चैनल' वाला जिक्र दरअसल चहल की ओर इशारा है। देखते ही देखते ट्विटर और इंस्टाग्राम पर क्लिप वायरल हो गई और फैंस ने मीम्स की झड़ी लगा दी। ये खबर भी पढ़ें:Shahrukh-Rani:रानी मुखर्जी के साथ वीडियो शेयर कर शाहरुख ने चौंकाया, लिखा- अधूरी ख्वाहिश पूरी हुई; फैंस खुश धनश्री-चहल का रिश्ता धनश्री और चहल की शादी साल 2020 में हुई थी। शुरुआत में दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया, लेकिन बाद में खबरें आईं कि रिश्ते में दरार पड़ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 में दोनों अलग हो गए और मार्च 2025 में तलाक हो गया। कहा जाता है कि सेटलमेंट के दौरान धनश्री को करीब 4.75 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी दिए गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया और कई यूजर्स ने उन्हें 'गोल्ड डिगर' तक कह डाला। राइज एंड फॉल से नई पारी शो राइज एंड फॉल में धनश्री के साथ कई जाने-माने चेहरे भी शामिल हैं। इसे शार्क टैंक इंडिया के अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। इस शो में सेलेब्रिटीज को पेंटहाउस और बेसमेंट जैसी दो अलग-अलग दुनियाओं में बांटा गया है। धनश्री का किरदार शुरू से ही हाइलाइट हो रहा है और अब अपने इस प्रोमो के बाद वो एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 14:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhanashree: युजवेंद्र चहल पर धनश्री ने फिर कसा तंज? 'राइज एंड फॉल' के नए प्रोमो को देख फैंस के आए रिएक्शन्स #Entertainment #National #DhanashreeVerma #धनश्रीवर्मा #YuzvendraChahal #युजवेंद्रचहल #DhanashreeVermaChahalDivorce #धनश्रीवर्मातलाक #DhanashreeVermaDig #DhanashreeVermaViralPromo #SubahSamachar