Agra News: जल्द प्रमाण पत्र जारी नहीं किए तो आंदोलन करेगा धनगर समाज
टूंडला। धनगर महासभा की बैठकें ग्राम पंचायत नगला कलुआ तथा भारोल में हुई। बैठक में प्रशासन द्वारा प्रमाण-पत्र निर्गित न किए जाने पर रोष जताया गया। इसके साथ ही शासनादेश के तहत जल्द ही प्रमाणपत्र जारी न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। धनगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भमर सिंह धनगर ने कहा कि धनगर जाति के एससी प्रमाणपत्र जारी करने को प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शासनादेश कर दिया है। जिला अधिकारी व तहसीलदार प्रमाणपत्र जारी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए आंदोलन किया जाएगा। विक्रम सिंह धनगर ने कहा कि समाज का युवा वर्ग महिला वर्ग भी प्रमाणपत्र पाने के लिए आगे आए। संचालन विक्रम सिंह धनगर ने तथा अध्यक्षता कैप्टन लक्ष्मीदास ने की।बैठकों में राम गोपाल प्रधान, दिनेश, राहुल बीडीसी, सोनू धनगर, हरेंद्र धनगर, मनोज धनगर, वीरपाल, दंगल, लक्ष्मीदास, घनश्याम, श्यामसुंदर, श्यामवीर सिंह, चंद्रदेव, अजय पाल, महेश चंद्र, लल्लूराम, शिवराम, मणिशंकर, प्रदीप धनगर एडवोकेट, सत्यवीर सिंह आदि थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:46 IST
Agra News: जल्द प्रमाण पत्र जारी नहीं किए तो आंदोलन करेगा धनगर समाज # #FirozabadNews #Tundla #Dhangar #Certificate #Bharol #SubahSamachar