Dhanteras 2025 Shubh Yog: धनतेरस पर इन शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना-चांदी या बर्तन, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Dhanteras 2025 Shubh Muhurat Kab Hai: धनतेरस हिंदू धर्म में एक अत्यंत पावन और शुभ पर्व माना जाता है, जो हर वर्ष कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व दीपावली के पंचदिवसीय उत्सव की शुरुआत का प्रतीक होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे। इस विशेष अवसर पर माता लक्ष्मी, कुबेर महाराज और भगवान धन्वंतरि की पूजा का विशेष महत्व होता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य बना रहता है। Dhanteras 2025:इस बार धनतेरस पर वाहन और संपत्ति की खरीदारी हो सकती है अशुभ, जानें कब लेना होगा शुभ धनतेरस के दिन खरीदारी का भी विशेष महत्व होता है। लोग इस दिन सोना-चांदी, बर्तन या अन्य कीमती वस्तुएं खरीदते हैं, जिसे शुभ और समृद्धि लाने वाला माना जाता है। इस वर्ष धनतेरस ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत शुभ मानी जा रही है, क्योंकि इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। इन विशेष योगों में की गई पूजा और खरीदारी से घर में सकारात्मक ऊर्जा, धन-धान्य और खुशहाली आती है। Dhanteras 2025:झाड़ू भी बनती है धन की चाबी, जानिए धनतेरस पर क्यों करते हैं इसकी खरीदारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 14:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhanteras 2025 Shubh Yog: धनतेरस पर इन शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना-चांदी या बर्तन, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा #Festivals #National #Dhanteras #Dhanteras2025 #Dhanteras2025KabHain #Dhanteras2025ShubhMuhurat #Dhanteras2025ShubhMuhuratInHindi #Dhanteras2025ShubhMuhuratKabHai #SubahSamachar