Dhanteras 2025: धनतेरस पर खरीदने जा रहे हैं लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति ? इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान

Dhanteras 2025: खुशियों से भरा पर्व धनतेरस 18 अक्तूबर 2025 को मनाया जाएगा। यह दिवाली उत्सव का पहला दिन है, जिसकी रौनक देशभर में नजर आने वाली है। इस दिन घरों से लेकर मंदिरों तक जगह-जगह लाइटिंग दियों को जलाकर पूजा-पाठ का भव्य आयोजन किया जाता है। साथ ही दान-दक्षिणा जैसे पुण्य कार्य भी सम्पन्न होते हैं। इस दौरान खरीदारी का विशेष महत्व होने के कारण अक्सर लोग सोना-चांदी, वाहन, घर या वस्त्रों की खरीदारी करते हैं। हालांकि, कुछ लोग लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी खरीदते हैं, जिसे बेहद शुभ माना जाता है। लेकिन इसे लेते समय कई बातों का विशेष ध्यान रखा चाहिए अन्यथा घर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 12:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhanteras 2025: धनतेरस पर खरीदने जा रहे हैं लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति ? इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान #Festivals #Predictions #National #Dhanteras2025 #LaxmiGaneshKiMurtiKaisiHoniChahiye #Dhanteras2025BuyingLaxmiGaneshIdol #LaxmiGaneshMurtiTips #SubahSamachar