Dhanteras 2025: कानपुर में धनतेरस पर बाजारों में हुई 2000 करोड़ की धनवर्ष, जीएसटी में कमी का दिखा असर
धनतेरस पर शनिवार को बाजारों में जमकर लक्ष्मी बरसी। त्योहार पर महंगाई का असर नहीं दिखा। लोगों ने जमकर खरीदारी की। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स, बर्तन समेत रोजमर्रा की वस्तुओं पर की गई जीएसटी की कमी का भी बाजार पर जबरदस्त असर रहा। एक अनुमान के अनुसार, बाजारों में करीब 2,000 करोड़ की धन वर्षा हुई। पिछले साल 1,700 करोड़ का कारोबार हुआ था। देर रात तक बाजार गुलजार रहे। मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू समेत 17,500 से ज्यादा चार और दो पहिया वाहन बिक गए। इसमें 12 हजार दो पहिया बिके। इलेक्टि्रक वाहनों (ई-वी) पर रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क की व्यवस्था दो साल टलने का भी असर रहा। बाइकें, बुलेट भी लोगों की पसंद बनीं। पहले 100 दो पहिया वाहनों में 60-65 स्कूटी और 35-40 बाइकें-बुलेट बिकती थीं। इस बार दोनाें की बिक्री बराबर-बराबर रही। लोगों ने सबसे ज्यादा एसयूवी बुक कराई थी। इसमें 25 लाख तक वाली कारें शामिल थी। मर्सिडीज की 1.25 करोड़ मूल्य वाली और बीएमडब्ल्यू की 70-80 लाख की रेंज वाली कारें खरीदी गईं। बर्तन बाजारों में भी खासी रौनक देखने को मिली। शहर के बिरहाना रोड, नयागंज, चौक सराफा बाजारों के शोरूम और दुकानें ग्राहकों से गुलजार रहे। इसी तरह, सीसामऊ-पीरोड, लालबंगला, गुमटी नंबर पांच, गोविंदनगर, स्वरूपनगर, आर्यनगर, कल्याणपुर, किदवईनगर, बर्रा आदि के बाजार ग्राहकों से पटे रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:10 IST
Dhanteras 2025: कानपुर में धनतेरस पर बाजारों में हुई 2000 करोड़ की धनवर्ष, जीएसटी में कमी का दिखा असर #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #Dhanteras2025 #SubahSamachar