दीपावली: 325 संपत्तियों की खरीद, 70% महिलाओं के नाम, सबसे बड़ी रजिस्ट्री 6.86 करोड़ की; जानें पूजन का मुहूर्त

धनतेरस पर जिले में संपत्तियों की जमकर खरीद और बिक्री हुई। शनिवार को निबंधन विभाग में कुल 325 संपित्तयों की रजिस्ट्री हुई। इसमें सबसे बड़ी रजिस्ट्री गंगापुर में एक कंपनी की ओर से 6.86 करोड़ रुपये की कराई गई। इसके अलावा दूसरी सबसे बड़ी रजिस्ट्री 1.55 करोड़ रुपये की हुई। खासबात रही कि इसमें 70 प्रतिशत रजिस्ट्री महिलाओं के नाम हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 10:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दीपावली: 325 संपत्तियों की खरीद, 70% महिलाओं के नाम, सबसे बड़ी रजिस्ट्री 6.86 करोड़ की; जानें पूजन का मुहूर्त #CityStates #Varanasi #Dhanteras2025 #Diwali2025 #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar